Thursday, April 25, 2024
HomeकोरबाKORBA: आबकारी विभाग की लापरवाही: शराब की बोतल के अंदर मेंढक देख...

KORBA: आबकारी विभाग की लापरवाही: शराब की बोतल के अंदर मेंढक देख देख रह गया दंग मदिरा प्रेमी, बोतल को देखने जुट गई भीड़

कोरबा। हरदी बाजार में संचालित देशी मदिरा दुकान में एक पाव शराब की बोतल के अंदर मरा हुआ मेंढक मिला, जब मदिरा प्रेमी ने इसकी शिकायत शराब दुकान के सेल्समेन से की, तो आनन फानन में वापस कर उसे दूसरी बोतल दे दी गई.
इस दौरान शराब दुकान में भीड़ एकत्रित हो गई. उसे देखने लगे. शराब दुकान के सेल्समेन अमित राठौर ने बताया कि स्थानीय मदिरा प्रेमी आया हुआ था. उसने तीन पाव क्वाटर खरीदा था. इस दौरान एक पाव में मरा हुआ मेंढक पाया गया. उसे तत्काल वापस कर लिया गया है.

मित राठौर ने बताया कि शराब की जो भी पेटी आती हैं तो वेयरहाउस से आती हैं. स्कैन कर ग्राहक को दिया जाता. इस शराब दुकान में इस तरह की पहली घटना है.
शराब प्रमियों का कहना है कि देशी शराब बनाने वाले ठेकेदार और विभाग को जांच में लेनी चाहिए. विभाग ऐसे शराब बनाने वाले ठेकेदार पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे. बहरहाल, यह जांच का विषय है. आखिर इस तरह से कैसे मृत हालात में मेंढक बोतल में मिला.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments