KORBA: इस रविवार सेंट्रल स्टेडियम में होगा अंडर-16 और अंडर-23 क्रिकेटरों की सीनियर टीम का सलेक्शन

0
485

कोरबा। मौजूदा खेल सत्र के लिए निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप आगामी दिनों में जिला व प्रदेश की विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इनमें हिस्सा लेने अंडर-16 व अंडर-23 सीनियर क्रिकेट टीम का चयन किया जाना है। निर्धारित नियमों के अनुरूप इन आयु वर्ग की टीमों का चयन 17 सितंबर को किया जाएगा। चयन ट्रायल एसईसीएल सेंट्रल स्टेडियम कोरबा में सुबह 10 बजे से शुरू होगा।

जिले के क्रिकेट खिलाड़ी इस प्रतियोगिताओं मेंं भागीदार बन अपनी खेल प्रतिभा का परिचय देने का अवसर प्राप्त कर सकेंगे। पर उसके लिए कुछ मापदंड तय हैं, जिसका पालन करने के बाद ही उन्हें इन स्पर्धाओं में भाग लेने का मौका मिल सकेगा। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के निर्देश पर कोरबा जिला क्रिकेट संघ द्वारा 17 सितंबर को एसईसीएल सेंट्रल स्टेडियम कोरबा में सुबह 10 बजे से अंडर 16 क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन किया जाना है जिनकी कट आॅफ डेट 1 सितंबर 2008 से 31 अगस्त 2010 तक निश्चित है साथ ही साथ दोपहर 1 बजे से अंडर 23 एवं सीनियर क्रिकेट टीम का भी चयन किया जाना है। अंडर 23 की कट आॅफ डेट 1 सितंबर 2001 के बाद के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। अंडर 16 के चयन करता अनिल प्रजापति अंडर 23 के चयन करता करतार सिंह कपूर एवं सीनियर खिलाड़ियों के चयन करता अजय राय होंगे। चयन के पूर्व खिलाड़ियों का पंजीयन अनिवार्य है। जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज दो सेट में फार्म के साथ अंतिम 6 वर्ष की अंकसूची आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र डिजिटल एवं मैनुअल पंजीयन शुल्क जमा करना होगा। पर्यवेक्षक का दायित्व जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी सचिव जीत सिंह निभाएंगे। चयन के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी बीबी साहू, रंजन आर्य, शैलेश गोयल, सीएल यादव, अखिलेश, मणि तिवारी, उमंग सोनी, जसवंत सिंह सलूजा उपस्थित रहेंगे।