KORBA: उप संचालक का दंतेवाड़ा स्थांतरण… स्टे के लिए पंहुचे हाईकोर्ट, कोर्ट ने अभ्यावेदन किया खारिज…

350

कोरबा। राज्य शासन ने जिला योजना एवं सांख्यकी विभाग में पदस्थ उप संचालक एमएस कंवर का स्थांतरण दंतेवाड़ा कर दिया है। श्री कंवर ट्रांसफर को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में स्टे के लिए अभ्यावेदन लगाया लेकिन कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील को सुनने के बाद अभ्यावेदन को खारिज कर दिया हैं।


बता दें कि नौकरशाहों को कोरबा की धरती खूब रास आ रही हैं। यही वजह है कि जिले के कई अधिकारी बार बार पोस्टिंग करा रहे है। जिले में कई अधिकारी तो ऐसे है जो हाईकोर्ट लगाकर सालों से मौज कर रहे हैं। हालांकि सबकी किस्मत इतनी बुलंद नही हैं। अब बात जिला योजना एवं सांख्यकी विभाग के उप संचालक एसएम कंवर का ही ले लिजिये । सरल और सहज ब्यवहार के धनी श्री कंवर का 5 मई को राज्य सरकार ने दंतेवाड़ा ट्रांसफर कर दिया। श्री कंवर ने ट्रांसफर को रोकने और तत्कालीन राहत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन कोर्ट ने 4 अगस्त को स्टे के लिए लगे आवेदन को खारिज कर दिया। जानकारी के मुताबिक उनका आवेदन को कोर्ट स्वीकार किया था पर सुनाई में उन्हें राहत नहीं मिली। कोर्ट ने दोनों पक्षों के दलीलो को सुनने के बाद उप संचालक एमएस कंवर का आवेदन को निरस्त कर दिया हैं।