KORBA: उरगा चाम्पा मार्ग की शिकायत के बाद …अब शुरू हुआ सड़क मरम्मत…

674

कोरबा। आरटीआई एटिविस्ट की शिकायत पर चाम्पा से उरगा तक सड़क निर्माण करने वाली कंपनी ने आखिरकार रोड मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया हैं।


बता दें कि चाम्पा से उरगा तक की 38 किलोमीटर की सड़क निर्माण का ठेका गाबर कंपनी को मिला है। ठेका कंपनी जब तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नही होता तब तक लोगो की सुगम आवाजाही के लिए सड़क का मरम्मत करना है। अनुबंध के बाद भी ठेका कंपनी के द्वारा सड़क मरम्मत को अनदेखी कर कंपनी का फायदा कराने में लगे थे। इसकी जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता मनीष राठौर को मिलते ही कंपनी प्रबंधन को शिकायत कर जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग की थी। गाबर कंपनी को लगातार मिल रहे शिकायत के बाद आखिरकार प्रबंधन ने सड़क मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। सड़क मरम्मत होने से इस मार्ग में आवाजाही करने वालो ने राहत की सांस ली है।