कोरबा। उरगा पुलिस और के साइबर सेल के सहयोग से जिले के उरगा थाना क्षेत्र में करीब 2. 12 लाख रुपये कीमत का गांजा (Ganja) बरामद किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उरगा पुलिस और के साइबर सेल की टीम ने ओडिशा (Odisha) से लग्जरी कार में 31 पैकेट में रखा दो लाख बारह हजार रूपये का गांजा बरामद किया। पुलिस ने इस मामले मेंवाहन चालक सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह अति0 पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा , नगर पुलिस विश्व दीपक त्रिपाठी कोरबा के मार्गदर्शन पर थाना उरगा क्षेत्र तहत नारकोटिक्स ड्रग्स एंव अवैध नशे पर कार्यवाही करने निर्देश पर निरीक्षक प्रभारी उरगा के नेतृत्व में लगातार पेट्रोलिंग कर कार्यवाही की जा रही है। इस कड़ी में उरगा पुलिस के द्वारा दिनांक 04.01.2023 को मुखबीर से सुचना मिली की मेहरून कलर के झारखंड पासिंग कार में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से डिक्की में सामान रखकर भैसमा रोड होते हुये कोरबा की ओर बिक्री करने जा रहे है। मुखबीर की सूचना पर तत्काल टीम गठित कर भैसमा रोड की ओर टीम रेड कार्यवाही के लिये रवान टीम भैसमा पहुंचे थे कि मुखबीर से पुनः सूचना मिला कि उक्त झारखंड पाि फाटक के पास फाटक बंद होने से खड़ी है तब टीम तत्काल वापस उरगा आकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। उक्त वाहन एवं वाहन में बैठे तीनों व्यक्ति गया तथा नाम पता पूछताछ कर वाहन की तलाशी गया जो कार इ 11 3032 के पीछे डिक्की में सेलोटेप से पैक किया हुआ छोटे-बड़े 31 पैकेट मिला गांजा था जिसकी कुल वजन 21:200 कि.ग्रा किमती 2,12,000रू. है जिसे पुलिस माल सहित जप्त किया गया। पकड़े गये तीनों आरोपियो 01 पतित महतो पिता वर्ष सा. पाथेन नाला, थाना-सालबोली, जिला-पश्चिम मेदनीपुर (पश्चिम बंगाल), अनारस कुमार राय यादव उम्र 23 वर्ष निवासी बस्ती जलाल, थाना- दिघवारा, एंव 03 संदीप बाघ पिता केशव बाघ उम्र 25 वर्ष निवासी-लेन्द्रमाल, थाना-कंत (उड़िसा) के विरुद्ध थाना उरगा मे अप. क. 05/23 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है।
इनका रहा योगदान
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक सनत सोनवानी, सायबर प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर उप निरीक्षक आनंद साहू, सउनि रामकुमार उईके, सउनि बलीराम निराला रा.उ.नि. अजय सिंह, प्रआर पकपर राठौर आरक्षक बसंत मैना घनश्याम कंवर, आरक्षक विकास कोशले, विपिन बिहारी नायक, विरेन्द्र पटेल, योगेश राजपूर सुशील यादव, विष्णु पाटले की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।