कोरबा।ग्लमरस प्रोडक्शन हाऊस दीपक सिंग के द्वारा मिस्टर, मिसेज, मिस, एवम किड्स इंडिया 2k22 का आयोजन किया गया ।100 से भी ज्यादा विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया ।जिसमें
डी ए व्ही स्कूल कुसमुंडा कोरबा छत्तीसगढ़ के छात्र तनमय टंडन मिस्टर सेंट्रल इंडिया 2k22 बने ।
29 एवम 30 अक्टूबर 22 दो दिन ग्रूमिंग सेशन, टास्क राउंड, सेलिब्रेशन राउंड, टेलेंट राउंड,का आयोजन हुआ l ग्रूमर के रुप मे मिस्टर एशिया विजेता अभिजीत रामाटेक, लिपि, साक्षी उपाध्याय थे l31अक्टूबर22 को ग्रांड फाइनल गायत्री पैलेस दुर्ग छत्तीसगढ़ में हुआ जिसमे फॉर्मल एवम ट्रेडिशन दो राउंड हुआ lअतिथि एवम जज के रुप में बिग बॉस, स्प्रिट विला, रोडिस, नच बलिए के विजेता एवम टी वी अभिनेता प्रिंस निरूला,युविका चौधरी,अरुण शर्मा शामिल हुए l
तनमय टंडन इससे पहले कोरबा में आयोजित हुआ। छत्तीसगढ़ स्टाइल आई कान 2022 में मिस्टर विथ बेस्ट स्माइल आई कान बन चुके हैl
तनमय टंडन के पिता विरेंद्र कुमार टंडन एस ई सी एल कुसमुंडा परियोजना में सिनियर ओवरमेन के पद पर कार्यरत है। माता श्रीमती उषा टंडन मिसेज छत्तीसगढ़ स्टाईल आई कान 2022 प्रथम रनर अप है।
मुंगेली जिला पहुंचने पर गीता महिलांग,धर्मेंद्र महिलांग, बिहारी लाल,पीलाराम मेखले, अंजू, ईशा, दिशू एवम ए वन हास्पिटल मुंगेली के डा एकेश चंद ने स्वागत किया गया ।
तनमय टंडन के होम टाउन बिलासपुर पहुंचने पर एच .आर. टंडन, अमृता टंडन, विजय टंडन, मंजू टंडन, डी आर कुर्रे,अंजना कुर्रे, निशी, मुस्कान, रिका, माही,महक, साथ ही एबीविपी बिलासपुर महानगर सह मंत्री कनिष्क टंडन, प्रदीप कुमार, हरीशंकर मैत्री द्वारा स्वागत किया गया ।
कुसमुंडा पहुंचने पर आदर्श कालोनी में स्थित आवास पर भव्य स्वागत संगीता सिंह, आशीष भार्गव, पूजा, अविका,श्वेता मानिकपुर, अंशू महंत, बाबी, आदित्य,ऋषिकेश, ऋतु श्रीवास, प्रवीण श्रीवास , रुद्रांश श्रीवास , रामकुमार बंजारे, पुष्पा बंजारे, डा प्रतीक्षा, शुभम बंजारे, दलगंजन सिंग,गायत्री महिलांग, गंगा जोशी, अनुष्का सिंग, राजवीर सिंह , निहाल के द्वारा किया गया ।