KORBA: एक थानेदार ऐसा भी, कचरा संग्रहण करने वाले नारी शक्तियो का किया सम्मान… सबको खिलाया बोरे बासी…

0
366

कोरबा। जिले में एक ऐसे थानेदार भी है जो नारी शक्तियों का सम्मान करते हुए कचरा संग्रहण करने वाले महिलाओं को बोरे बासी भोजन कराया। श्रम शक्ति का इस तरह हुए सम्मान से घरों का कचरा उठाने और निष्पादन करने वाले श्रमिकों का चेहरा खिल उठा।


बता दें कि सरकार के निर्देश पर आज श्रम दिवस को बोरे बासी दिवस के रूप में मना रहे है। इस कड़ी में बांकी मोंगरा थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे जो ठेठ छत्तीसगढ़ीहा है वे बासी का महत्व भी जानते है और लोगों का अपनत्व भी ,ने पुलिस कप्तान भोज राम पटेल के आदेश का पालन करते हुए क्षेत्र में कचरा संग्रहण का कार्य करने वाले महिलाओ का सम्मान करते हुए उन्हें बोरे बासी खिलाया। थानेदार के इस अभियान की जमकर सराहना हो रही है। सामूहिक बोरे बासी कार्यक्रम के इस अवसर पर थानां प्रभारी ने कहा नगर के कचरा उठाने वाले लोगो का सम्मान सबसे बड़ा काम है। जो खुद कचरे में रहकर लोगो के फैलाये कचरे को साफ कर साफ स्वच्छ शहर बना रहे है। कार्यक्रम के इस अवसर पर थाना प्रभारी के साथ साथ बांकी थाना स्टाफ़ का सराहनीय योगदान रहा।