korba : एक फूल दो माली.. आंख बंदकर कर दी गई पोस्टिंग…

0
1679

कोरबा। शिक्षा विभाग के नए कारनामे से बहुचर्चित सिनेमा “एक फूल दो माली” लोगों के स्मृति पटल पर ताजा हो गया है।

कोरबा विकासखंड के सराई पाली प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक रहने के बाद भी फिर एक और प्रधानपाठक की पोस्टिंग कर दी गई है। मतलब शिक्षा विभाग आंख मूंदकर प्रधान पाठकों की पोस्टिंग कर रहा है । डीईओ कार्यालय के जारी आदेश के बाद नजराना देकर पोस्टिंग कराने की चर्चा शुरू हो गई है।

 

बता दें कि शिक्षा की अलख जगाने वाला शिक्षा विभाग खुद अंधेरे में खो गया है और बिना रिकार्ड चेक किये प्रधान पाठक की पोस्टिंग कर रहा है। बात सराईपाली प्राथमिक शाला की है जहां पहले से प्रधान पाठक के पद पर आसमा कुरैशी पदस्थ है। इसके बाद फिर से मनोहर राम शर्मा की पोस्टिंग सराईपाली प्राथमिक शाला में की गई है। एक शिकायत के आधार पर चली जांच के दौरान निलंबित किए गए प्राइमरी स्कूल के प्रधान पाठक को बहाल कर दिया गया है। प्रधान पाठक को पुराने स्कूल से हटा दिया गया है और नई जगह पर पोस्टिंग दे दी गई है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज द्वारा एक सितंबर के आदेश के अनुसार 19 मई को कोरबा विकासखंड अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला जूनाडीह के प्रधान पाठक राम मनोहर शर्मा के विरुद्ध मिली शिकायत के आधार पर निलंबन करते हुए आरोप पत्र जारी किया गया था। प्रधान पाठक शर्मा ने भविष्य में इस प्रकार की गलती की पुनर्रावृत्ति नहीं करने की शपथ ली है। उन्होंने उनके खिलाफ प्रस्तुत आरोप पत्र का जवाब देते हुए क्षमा याचना की है। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कोरबा की ओर से 10 अगस्त प्रधान पाठक को बहाल करने पत्र दिया गया है।

इन बातों पर विचार करते हुए प्रधान पाठक राम मनोहर शर्मा प्रधान पाठक को निलंबन से बहाल करते हुए विकासखंड कोरबा के शासकीय प्राथमिक शाला सराईपाली में पदस्थ किया गया है। एक सितंबर को जारी जिला शिक्षा अधिकारी के इस आदेश में यह भी कहा गया है कि निलंबन अवधि का निराकरण विभागीय जांच के पश्चात किया जाएगा।