Korba : ऑफिस ऑफ और शिक्षा विभाग की जांच..दया कुछ तो गड़बड़ है…

0
256

कोरबा। ऑफिस ऑफ और शिक्षा विभाग की जांच पर सवाल उठना लाजमी है। छुट्टी के दिन चल रही जांच पर जानकर चुटकी ले रहे है और कह रहे दया कुछ तो गड़बड़ है…!

 

सरकार ने सप्ताह में दो छुट्टी देकर सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सुविधा दी लेकिन विधि को निधी में बदलाव करने का जुगाड़ सरकारी नुमाइंदो को बेहतर आता है। छुट्टी के दिन का उपयोग उल्टे पुल्टे कामों के लिए किया जा रहा है। ताजा मामला है कोरबा बीईओ ऑफिस का है जहाँ शनिवार को कार्यालय निर्धारित समय पर ओपन हुआ और कुछ लोग जांच करने पहुंचे। छुट्टी के दिन चल रहे जांच पर लोगो की नजर पड़ी तो कर्मचारी जरूरी काम होने का बहाना और गाना गाने लगे। अब यक्ष प्रश्न ये उठता है कि आखिर ऐसा क्या महत्वपूर्ण काम है जो वर्किंग डे में नही हो सका उसके लिए अलग से छुट्टी के दिन को चुना गया। शिक्षा विभाग से जुड़े पंडितों की माने तो नजराना लेने वाले कामो के लिए अक्सर दफ्तर छुट्टी के दिन ही लगता है।

 

इस संबंध में बीईओ संजय अग्रवाल का कहना है जांच डीईओ कार्यालय का है और समय आज का रखा गया है, इसलिए दो घण्टे के लिए कार्यालय को ओपन किया गया था।