Korba : ओडिशा रेल दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए दी गई श्रद्धांजलि, घायलों के ठीक होने की गई प्रार्थना

0
198

कोरबा। ग्राम पंचायत गढ़ उपरोड़ा के ऊपर पारा हनुमान मंदिर में प्रति सप्ताह के मंगलवार को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार शाम को ओडिशा में हुई रेल दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के लिए प्रार्थना करते हुए भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस घटना में घायल लोगों के लिए सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा हनुमान आष्टक, महा मृत्युंजय मंत्र गायत्री मंत्र कर अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए भी प्रार्थना किया गया। इस मौके पर सर्वे भवन्तु सुखिन का पाठ कर भविष्य में इस तरह के घटना विश्व में न घटे, एकल अभियान द्वारा ऐसी प्रार्थना की गई। इस अवसर पर एकल अभियान संस्कार समिति अध्यक्ष पतंग सिंह कंवर, हनुमान भक्त दुकालू राम गोंड, आचार्या पति राम प्रसाद, सूरज बाई, धरम बाई, संच प्रमुख चंद्रा कुमार राठिया, माधुरी कंवर, करण कुमार, आकाश कुमार व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।