कोरबा। रेलवे फाटक के बंद होते ही ओवर ब्रीज में वाहनो का जाम लग गया । जाम को निपटने के लिए राहगीर ही ट्रैफिक का काम करते हुए वाहनों को पास कराया। जिस कदर शहर के ब्यस्त मार्ग पर जाम लग रहा है । उससे आब आम लोग कहने लगे है कि ट्रैफिक की यातायात ब्यवस्था काम नही आ रहा है।
बता दें कि शहर के मुख्य ओवर ब्रीज में आये दिन जाम लगते रहती है। रेलवे फाटक बंद होते ही आवाजाही करने वाले लोग ओवर ब्रीज का सहारा लेते है। ओवरब्रिज में यातायात दबाव बढ़ते ही शहर का ट्रैफिक ब्यवस्था ध्वस्त हो जाता है। ऐसा ही नजारा आज दोपहर 12 बजे ओवरब्रिज में देखने को मिला। फाटक बंद होंने से ब्रीज के दोनों ओर से गाड़ियों का तांता लगा रहा है। गाड़ियों की कतार को देखते हुए आवाजाही करने वाले लोगों ने खुद ट्रैफिक का सम्भाला और वाहनों को पार कराया।