KORBA : कन्नौजिया राठौर समाज ने किया अमृत महोत्सव का आयोजन आनंद मेला में लगा स्वादिष्ट ब्यंजन , मिला पुरुस्कार

634

कोरबा।कन्नौजिया राठौर समाज नव चेतना समिति द्वारा खरमोरा स्थित सामाजिक भवन में अमृत महोत्सव आनंद मेला कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में बच्चे और महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओ ने स्वादिस्ट ब्यंजन का स्टाल लगाकर अपने प्रतिभा को निखारा तो मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगो को मन्त्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर राज किशोर प्रसाद विशिष्ट अतिथि पूर्व सभापति एवं मेयर इन काउंसिल संतोष राठौड़ हुलाश राम राठौर बाबूलाल राठौर हुनेश्वर राठौर , चेतन राठौर उपस्थित रहे ।

बता दें कि कार्यक्रम का मंच संचालन हरीश कुमार राठौर व तुम्मेश्वर राठौर द्वारा किया। समाज के प्रबुद्ध महिलाओं ने विभिन्न स्वादिष्ट व लजीज व्यंजनों के स्टाल लगाया गया श्रेष्ठ स्टॉल का प्रथम स्थान सविता राठौर एवं नीलम राठौर की टीम को तथा द्वितीय स्थान में कनक राठौर उत्तरा राठौर एवं सुनीता राठौर की टीम द्वारा लगाए गए स्टॉल को दिया गया , कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा एकल नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसमें प्रथम पुरस्कार कुमारी प्रियांशी राठौर द्वितीय पुरस्कार कुमारी अष्मी राठौर एवं तृतीय पुरस्कार अनन्या राठौर को प्राप्त हुआ समिति द्वारा कोरोना काल मे उत्कृष्ट कार्य के लिए कोराना वारियर नवलकिशोर साव ,हरीश कुमार राठौर ,योगेश राठौर ,पुरुषोतम राठौर ,राजकुमार ,तेजप्रकाश,गोविंद ,दिनेश ,तुलेश,परमानंद,डॉ पुष्पेंद्र डॉ गीतिका,डॉ दीपिका,प्रीति,ऊर्मिला,सविता ,पुष्पलता,अनिता,शशिकांता को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के सफल आयोजन मे समिति अध्यक्ष विजय कुमार सचिव कन्हैया राठौर धनश्याम राठौर परमानंद भुपेन्द्र लक्ष्मीकांत राजेश गोविंद संजीव शैलेष का महत्वपूर्ण योगदान रहा।