कोरबा। बाकी थाना प्रभारी ने कबाड़ चोरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 3 कबाड़ चोर को गिरफ्तार किया है। बाकी थानेदार के लगातार की कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया हैं।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मंशानुरूप अवैध डीजल ,कबाड़, कोयला चोरी में लगाम लगाने हेतु निर्देश दिया गया हैं, इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन पर थाना बांकी मोंगरा द्वारा लगातार अवैध कारोबार डीजल कबाड़ कोयला चोरी में अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में बुधवार को सुरक्षा प्रहरी अरविंद कुमार पिता शर्माजीत कुर्मी उम्र 47 साल साकिन है बाकी मोंगरा रिपोर्ट दर्ज कराया कि बाकी उपक्षेत्र 4 नंबर से 5 टन स्टैंड लोहे का सामान स्क्रैप तथा केबल तार को अज्ञात चोर चोरी करके ले गए हैं रिपोर्ट पर थाना बाकी मोगरा में अपराध क्रमांक 8/22 धारा 379 भादवी अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान मुखबिर की सूचना पर 01 सूर्य प्रताप गोस्वामी पिता नंदलाल गोस्वामी उम्र 19 साल 02 जितेश कुमार यादव पिता परदेसीराम यादव उम्र 20 साल 03 विनोद कुमार जांगड़े पिता समारू राम जांगड़े उम्र 19 साल सभी निवासी बाकी दफाई 4नंबर थाना बाकी मोंगरागरा को पकड़ा गया पकड़े गए सभी संदेहियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना कबूल किया और आरोपियों के कब्जे से चोरी की लोहे के पाइप, एंगल,लोहे की पट्टी लोहे का पंप ,स्क्रैप का सामान कुल वजनी 05 टन एवं तांबा का केबल तार एवं तार काटने में प्रयुप्त औजार कुल कीमती 18000 रुपए जप्त किया गया, थाना प्रभारी राजेश जांगड़े द्वारा चोरी की सूचना पर मुखबिरों का जाल बिछा कर चोरी के आरोपी गणों को 24 घंटे के अंदर पूरी सामान को जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया इससे पूर्व भी चोरी के प्रकरणों में तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपियों की धरपकड़ से थाना बाकी मोंगरा के चोरों में हड़कंप मचा हुआ है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाकी मोंगरा निरीक्षक राजेश जांगड़े , सहायक उपनिरीक्षक जितेश सिंह, प्रधान आरक्षक मुकेश सिंह ,आरक्षक मदन जायसवाल ,आरक्षक राम गोपाल साहू ,आरक्षक भोलाशरण यादव ,आरक्षक जागीर सिंह आरक्षक ,नरेंद्र कुर्रे की भूमिका सराहनीय रही।