Korba : कलेक्टोरेट कार्यालय में लगी आग..दफ्तर में रखे दस्तावेज जलकर खाक….

0
118

कोरबा । कलेक्टर कार्यालय में उस समय अफरा तफरी मच गया जब कलेक्ट्रेट बिल्डिंग के डिप्टी कलेक्टर के रूम में आग लग गई। आग लगने से दफ्तर में रखे दस्तावेज जलकर खाक हो गए है।

 

बता दें कि कलेक्टर कार्यायल में डिप्टी कलेक्टर के चेंबर में आज सुबह अचानक आग लग गयी। घटना की जानकारी जब तक लोगों को होती, तब तक आन ने भयंकर रूप ले लिया और केबिन में रखे फर्नीचर और दस्तावेज जलकर खाक हो गये। उधर घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।इस घटना को लेकर आशंका जतायी जा रही है कि एसी में शार्ट शर्किट होने की वजह से चेंबर में आग फैल गयी। फिलहाल इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नही हुआ है। लेकिन आग पर काबू पाने के दौरान कुछ देर के लिए कलेक्टोरेट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया था।