कोरबा। किराना दुकान में चोरी करने वाली आरोपी को शिकायत के तीन घंटे बाद उरगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी से चोरी की नगद रकम सहित कुल 14 हजार 5 सौ के समान जब्त कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा है।
बता दें कि उरगा बाजार के पास संचालित किराना दुकान करने वाले शुभम रजवाड़े ने आज उरगा थाना में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराया कि दीवाल को तोड़कर उसके किराना दुकान नगद रकम के साथ समान की चोरी की गई है। प्रार्थी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उरगा थानेदार ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोरी आरोपी को पकड़ने पतासाजी शुरू की तो पता चला की बस्ती का रहने वाला तुलसी दास उम्र 22 वर्ष चोरी के समान को बेचने ग्राहक तलाश रहा है। खबर मिलते ही उरगा थानेदार ने पुलिस की टीम भेजकर हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की तो रात्रि में दिवाल को रॉड से तोडकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से चोरी किये हुए नगदी रकम 1986रू एवं जनरल सामान (सिगरेट, साबुन, तेल, बाडी स्प्रे.) कुल किमती 14500रू एवं घटना में प्रयुक्त रॉड को जप्त किया गया है। पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उरगा पुलिस को त्वरित कार्यवाही को लेकर प्रार्थी ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इनका रहा योगदान
इस कार्यवाही में निरीक्षक सनत सोनवानी, सउनि बलीराम निराला, आरक्षक राम कुमार पाटले, राहुल बघेल, राज कुमार पटेल, सैनिक चन्द्रपाल पाटले की भूमिका रही।




























