KORBA : कुसमुंडा में बड़ा फेरबदल, कार्यवाहक अध्यक्ष बृजलाल पनिका समेत 38 सदस्यों ने दिया इस्तीफा

0
12
Oplus_131072

कोरबा– एसईसीएल कुसमुंडा के एचएमएस श्रमिक संगठन में पिछले कुछ दिनों से हलचलें तेज हो गई हैं। संगठन के भीतर गुटबाजी और आरोप-प्रत्यारोप के बीच अब बड़ी घटनाक्रम सामने आई है। एचएमएस कुसमुंडा के कार्यवाहक अध्यक्ष बृजलाल पनिका सहित 38 सदस्यों ने संगठन की प्राथमिक सदस्यता से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। इस इस्तीफे की चिट्ठी केंद्रीय महामंत्री नाथू लाल पांडेय के नाम प्रेषित की गई है, जिससे संगठन में हलचल मच गई है।

पिछले सोमवार से एचएमएस कुसमुंडा में बड़ी उठापटक देखने को मिल रही है। पहले, एचएमएस के महामंत्री कुसमुंडा क्षेत्र, अरुण झा ने संगठन विरोधी गतिविधियों के चलते बृजलाल पनिका को संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद अब सामूहिक इस्तीफे का मामला सामने आ गया है, जिसने संगठन में उथल-पुथल मचा दी है।

बृजलाल पनिका समेत 38 सदस्यों के इस्तीफे के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि इस स्थिति का लाभ कौन सा यूनियन उठाता है। संगठन में पैदा हुई इस दरार का असर श्रमिकों के बीच भी देखा जा रहा है, क्योंकि यह फैसला संगठन के भविष्य को प्रभावित कर सकता है।

सोशल मीडिया पर दोनों ही पक्षों की चिट्ठियां वायरल हो रही हैं, जिससे यह मामला और अधिक चर्चा में आ गया है। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि एचएमएस केंद्रीय नेतृत्व इस पर क्या निर्णय लेता है और संगठन में इस संकट को कैसे सुलझाता है।

Oplus_131072