KORBA: केंद्रीय बजट 2022: झारखंड से जुड़ेगा सरगुजा,अंबिकापुर से गढ़वा तक होगा विस्तार, छत्तीसगढ़ में इन योजनओं को भी मिली मंजूरी…

0
272

कोरबा। केंद्रीय बजट 2022 में छत्तीसगढ़ में रेल सुविधओं के विस्तार के लिए करोड़ों रुपए के बजट को मंजूरी दी गई है। भूपेन्द्र सवन्नी प्रदेश महामंत्री भाजपा एवं पूर्व अध्यक्ष हाउसिंग बोर्ड कार्पोरेशन छत्तीसगढ़ ने आज एक प्रेस वार्ता के मध्य केंद्र सरकार की उपलब्धियों को सामने रखते हुए बताया कि कोरोना का प्रभाव पूरी दुनिया में पड़ रहा है लेकिन, भारत अभी भी बचा हुआ है इसकी वजह रेलवे की सप्लाई चेन (खाद्य तेल; पेट्रोल; कृषि वाली खाद छोड़कर) है। सवन्नी ने कहा कि मोदी सरकार में घरेलु उत्पाद पर निर्भरता बढ़ी है।

भूपेन्द्र सवन्नी ने बताया कि आम बजट 2022 में
छत्तीसगढ़ में रेलवे की नई लाइन के लिए होगा बजट की मंजूरी दी गई है। जहां विस्तार होना है उनमें भटगांव-प्रतापपुर-वाड्रफनगर,तिल्दा-पलारी-बलौदाबाजार-कसडोल-सरसीवा-बरगढ़,साजा-भाटापारा,बीजापुर-किरंदुल, अंबिकापुर से गढ़वा,नारायपुर- दंतेवाड़ा, बीजापुर-भोपालपट्टनम,पेंड्रा- अमरकंटक-मंडल और पेड्रा-गेवरा रेललाइन के लिए राशि की मंजूरी दी गई है। रेलवे द्वारा पेंड्रा-गेवरा रोड के बीच 121 किमी की नई रेललाइन निर्माण कराया जा रहा है। बजट में इसके लिए लिए भी अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई।