Korba : केक काटकर मनाया गया बैंक ऑफ बड़ौदा का 116वां स्थापना दिवस, आदिवासी शक्ति पीठ में लगवाया वाटर कूलर 

0
196

कोरबा। बैंक ऑफ बड़ौदा में अफसर और कर्मियों ने हर्ष और उत्साह के साथ बैंक का 116वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही जन सेवा का ध्येय रखते हुए आदिवासी शक्ति पीठ में लोगों के लिए पीने के शुद्ध शीतल जल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए वाटर कूलर भी लगवाया गया।

संस्थान में कार्यरत बैंकर्स ने स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी यादें साझा की और अपने अनुभवों से सीखते हुए ग्राहकों की सुविधा को नए पाएदान पर ले जाने के संकल्प लिया। टीम वर्क व सामुहिक प्रयास के साथ और बेहतर प्रदर्शन करने और बैंक को नई ऊंचाइयों पर ले जाने हर संभव प्रयास पर जोर दिया गया। स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत टीपी नगर ब्रांच में केक काटकर सेलीब्रेट किया गया। इसके बाद आदिवासी शक्ति पीठ बुधवारी में एक नया वाटर कूलर स्थापित कराया गया। वाटर कूलर लगने से आस्था और साधना के इस पवित्र स्थल में आने वाले समुदाय के लोगों व आम राहगीरों को पीने का शुद्ध-शीतल पानी मिल सकेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शाखा प्रबंधक चक्रधर कंवर और सहायक शाखा प्रबंधक सुप्रित बैनर्जी समेट अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।