The Duniyadari:कोरबा– जिला में नगरीय निकाय चुनाव के आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण हो गई है,
कोरबा जिले के 9 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुए थे जिसका विवरण निम्न है,
महिला अनुसूचित जाति के लिए तीन वार्ड, वार्ड न 46 बेलगरी बस्ती, 34 दादर खुर्द, 30 एसईसीएल कॉलोनी क्रमांक 02
अनुसूचित जाति के आरक्षित हुआ वार्ड, 08, 29, 33, 40, 41, 45,
अनुसूचित जनजाति
महिला अनुसूचित जनजाति के लिए तीन वार्ड, वार्ड न 47 रुमगढ़ा वार्ड, 53 चोरभट्टी, 67 बालगीखर वार्ड
अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हुआ वार्ड, 36, 52, 54, 66, 64,
पिछड़ा वर्ग
पिछड़ा वर्ग के लिए 16 वार्ड जिसमे से 5 वार्ड महिला के लिए आरक्षित किया गया,
पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुआ वार्ड न , 01, 07, 51, 62, 17, 26, 57, 22, 39, 21, 24
माहिल सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड, 12 नई बस्ती, 9 इमलीडुगु, 32 पोड़ी बाहर बस्ती, 28 एसईसीएल कॉलोनी क्रमांक 01, 03 साकेत नगर वार्ड,
सामान्य महिला के लिए आरक्षित वार्ड
सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड जिसमे से 11 वार्ड महिला के लिए आरक्षित किया गया वार्ड न ,
14, 58, 61, 15, 60, 37, 50, 13, 27, 49, 63
जिन सीटों पर आरक्षण महिला या किसी वर्ग का नही है वो वार्ड सामान्य की श्रेणी में आएगा