Korba : कोड-ए-थान प्रतियोगिता में मोहन छत्तीसगढ़ का चैम्पियन, आज सीएम भूपेश करेंगे सम्मानित

0
133

 

0 अखिल भारतीय स्पर्धा में स्वामी आत्मानन्द पंप हाउस के होनहार छात्र ने बढ़ाया मान।

कोरबा। जिले के होनहार छात्र मोहन साहू ने अपनी प्रतिभा से कोरबा और छत्तीसगढ को गौरवान्वित किया है। उसने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित एक प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर न केवल उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, बल्कि प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आज राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मोहन को सम्मानित करेंगे।

स्वामी आत्मानंद विद्यालय पंप हाउस कोरबा में कक्षा दसवीं के छात्र मोहन साहू ने हिंदुस्तान टाइम्स कोड-ए-थान प्रतियोगिता में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों 5 अगस्त को होटल मैरियट रायपुर में मोहन साहू को सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय के साथ जिले को गौरवान्वित करने वाली इस उपलब्धि के लिए जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज एवं जिला प्रशासन ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। गौरतलब है कि हिन्दुस्तान टाइम्स कोड-ए-थान एक बेहद लोकप्रिय प्रतियोगिता है। जिसमें स्कूली बच्चों को कोडिंग की मूल बातें सीखने और राष्ट्रीय स्तर पर अपने कोड लेखन कौशल का प्रदर्शन करने में मदद मिलती है। छात्र की इस सफलता पर जिले में हर्ष का वातावरण है। इस उपलब्धि से जिले के छात्र छात्राओं को सतत प्रयासरत रहने की प्रेरणा मिलेगी।