KORBA: कोयलांचल में वर्ष का प्रथम मास कट्टे के आतंक में.. कहां से आ रहें घातक हथियार…

0
199

कोरबा। कोयलांचल नगरी में कट्टे का कारोबार चल रहा है ? एसईसीएल क्षेत्र में आखिर कहां से आ रहा है हथियार ? सोमवार को चले गोली के साथ इस प्रकार के सवालों के तीर भी चलने लगे हैं। अब यह तीर किसके निशाने पर जाकर लगेगा यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा हुआ है। हालांकि घटना के बाद दीपका पुलिस कट्टे कहाँ से आया इसकी  जांच जुट गई है।

बता दें कि दीपका थाना के बेलटिकरी बसाहट में उस समय हड़कंप मच गया जब दीपक केरकेट्टा 28 वर्ष ने अजित यादव पर फायरिंग कर दी। घटना की सूचना के बाद दीपका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित दीपक केरकेट्टा को कट्टा सहित धर दबोचा था। आज गोली चलाने वाले आरोपित को न्यायायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। खबरीलाल की माने तो गोली चलाने वाला दीपक केरकेट्टा आदतन शराबी है और वह ड्राइवरी का काम करता है। सोमवार को नशे की हालात में दीपक अपने माता पिता को गाली गलौच कर रहा था। इसकी खबर मिलते ही पड़ोस में रहने वाले लोगो के द्वारा समझाने पर फायरिंग कर दी।

 

कहाँ से आया कट्टा

जानकारी के मुताबिक दीपक केरकेट्टा ने ड्रायवरी का काम करते करते झारखंड से कट्टा खरीदा था। जिससे कट्टे की नोक पर लोगो को डरा धमका सके। सोमवार को हुआ भी यही कट्टे की नोक पर पहले घर वालो को डराया  और बीच बचाव करने वालो पर गोली चला दी।

 

अभियान चलाने की जरूरत

कोयलांचल क्षेत्र में पिछले साल भर में गोली चलने की कई घटनाएं सामने आ गई हैं। इससे स्पष्ट है ऊर्जानगरी दीपका में कट्टे का कारोबार चल रहा है। अब जरूरत अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों को पकड़ने की है।

 

सोमवार को कट्टा चलाने वाले दीपक केरकेट्टा को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया है। कट्टा कहाँ से खरीदा था, इसकी जांच की जा रही है।

अभिनव कांत, थाना प्रभारी दीपका