KORBA: कोरोना से दो लोगों की मौत… मौत का आंकड़ा पहुंचा…

595

कोरबा। उर्जाधानी में एक बार फिर कोरोना मरीजो की आकंड़ा के साथ मौत की संख्या भी बढ़ रही है। बुधवार को एक बार फिर दो मरीजो की कोरोना से मौत हुई है।

बता दें कि कोरबा में फिर कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है।जानकारी के मुताबिक एक मृतक 58 वर्षीय पोड़ी उपरोड़ा का निवासी है। वही दूसरा 48 वर्षीय दर्री सीएसईबी कॉलोनी निवासी है । संक्रमित मरीजो का उपचार ईएसआईसी कोविड अस्पताल में चल रहा था। अब तक 892 लोगों की हो मौत हो चुकी है। इसके बाद भी लोग कोविड गाइड लाइन का पालन नही कर रहे है। आम जन अभी भी बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस के बेफिक्र होकर घूम रहे है।