कोरबा। क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 5 रईसजादे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से 5 मोबाइल भी जब्त किया गया है।
बता दें कि सख्त एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर असामाजिक तत्वों एवं अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस कड़ी में सीएसईबी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवीन पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात टीपी नगर कोरबा के पंचम चॉल में क्रिकेट वर्ल्ड कप पाकिस्तान विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच में रुपये का दांव लगाकर ऑनलाईन सट्टा खेलेने सूचना पर पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए मोबाईल फोन में क्रिकेट मैच देखते हुए सट्टा लगाते पाये गए कुल 05 आरोपियों को पकड़ा गया है। जिनके द्वारा गूगल कोम एप में CRICBET99.COM, CORBET 247, CO EXCHANGE9 एवं SILVER EXCH.COM वेबसाईट में आईडी बनाकर रुपये पैसों का दांव लगाकर लगातार काफी दिनों से सट्टा खेलना और पाकिस्तान विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा खेलना पाये जाने पर आरोपीगण के कब्जे से कुल 10 नग कीमती मोबाईल फोन जप्त कर धारा 07 जुआ अधिनियम के तहत अपराध कायम कर आज न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।
इनका रहा योगदान
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवीन पटेल के नेतृत्व में स.उ.नि. छेदीलाल जाटवर, प्र.आर. दिलीप झा, सुधांशु शर्मा, आरक्षक देवनारायण कुर्रे, सायबर सेल से प्र.आर. गुनाराम सिन्हा, चन्द्रशेखर पाण्डेय, आरक्षक डेमन ओग्रे, रितेश शर्मा, आलोक टोप्पो, सुशील यादव की सराहनीय भूमिका रही है।
इन्हें किया पुलिस ने गिरफ्तार
01. अमान अली पिता स्व० मुख्ताख अली उम्र 26 साल सा० रानी रोड मस्जिद के सामने पुरानी बस्ती कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ०ग०) ।
02. वैभव अग्रवाल पिता विजय अग्रवाल उम्र 32 साल सा० सीतामणी विकास महतो के घर के पास कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ0ग0)
03. अमन रजा पिता महबूब खॉन उम्र 23 साल सा० पुरानी बस्ती मदीना मस्जिद के पिछे कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ०ग०)
04. आयुष अग्रवाल पिता कृष्ण कुमार उम्र 24 साल सा० झुनझुन बिल्डींग दर्री रोड कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ०ग०)
05. नितिन केशवानी पिता दिलीप केशवानी उम्र 33 साल सा० 21 /499 एम.एम. कॉलेज के सामने रायपुर थाना सिविल लाईन जिला रायपुर।