Korba खबर का असर : जंगल में भ्रष्टाचार का पुलिया किया ध्वस्त.. अधिकारी अभी भी अपने मे मस्त…

0
180

कोरबा। गुरमा पंचायत के आश्रित ग्राम धनपुरी में बन रहे मनरेगा की पुलिया को समाचार प्रकाशन के बाद ध्वस्त कर दिया गया है। भ्रष्टाचार से बन रहे पुलिया को तो तोड़वा दिया गया लेकिन किसी अधिकारी पर कोई कार्रवाई नही की गई है। इससे स्पष्ट संदेश गया है कि अभी भी जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं होगी, वे मस्त रहें।

बता दें कि जिला मुख्यालय से लगभग 90 किमी दूर जंगल मे बन रहे पुलिया में 20 एमएम गिट्टी की जगह बोल्डर से ढलाई कर पुलिया का वॉल खड़ा किया जा रहा था। बोल्डर पत्थर से चल रहे वॉल निर्माण की वीडिया सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद द दुनियादारी. कॉम ने समाचार प्रकाशित कर भ्रष्टाचार की पोल खोली थी, जिसके बाद प्रशासनिक अमले ने तत्काल सक्रिय होकर भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने का प्रयास किया। यही नही आनन फानन में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी रोजगार योजना से बन रही पुलिया को ध्यस्त कर कार्रवाई की बात कही गई थी,

 

Korba : गिट्टी की बजाए नदी-नाले के पत्थरों से पुल बनाते हैं मनरेगा वाले, VIDEO में देखिए बीच जंगल में कैसे ईमानदारी से कर रहे भ्रष्टाचार

पुलिया को ध्यस्त कर निर्माण कार्य पर पर्दा तो डाला गया लेकिन किसी अधिकारी पर जवाबदेही तय नही की गई और न ही किसी पर कोई कार्रवाई की गई है।