कोरबा। गणतंत्र दिवस पर जिले 15 शासकीय विभागों ने झांकी निकालकर योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया । जिसमें वन विभाग के झांकी को प्रथम पुरस्कार दिया गया है।
बता दें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में आज 15 शासकीय विभागों और पुलिस विभाग द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। जिला पंचायत कोरबा द्वारा हमर गौठान सुघ्घर गौठान की थीम पर आधारित झांकी प्रस्तुत की गई। वन विभाग द्वारा जैव विविधता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन, जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र विभाग द्वारा विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं पर आधारित झांकी, रेशम विभाग द्वारा तसर धागाकरण योजना, उद्यान विभाग द्वारा संरक्षित खेती, पशुधन विभाग द्वारा गौठानों में कुक्कुट पालन, मछली पालन विभाग द्वारा मछली पालन आय का साधन थीम पर आधारित झांकी प्रस्तुत की गई। इसी प्रकार आदिवासी विकास विभाग द्वारा आदिवासी बालक छात्रावास अजगरबहार का माॅडल प्रस्तुत किया गया। राजीव गांधी शिक्षा मिशन द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के माॅडल, क्रेडा द्वारा सौर सुजला योजना से किसानों को कराये जा रहे सिंचाई सुविधा का माॅडल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हमर अस्पताल तथा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सुपोषण अस्त्र करेंगे कुपोषण ध्वस्त की थीम पर और कृषि विभाग द्वारा गौठान की थीम पर झांकी प्रस्तुत की गई। पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे निजात अभियान का जीवंत प्रदर्शन किया गया। झांकी में प्रथम पुरस्कार वन विभाग कोरबा, द्वितीय पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग और तृतीय पुरस्कार पुलिस विभाग को मिला।