KORBA: गांजे के साथ एक आरोपित गिरफ्तार, उरगा पुलिस की कार्यवाही

0
206

कोरबा । उरगा पुलिस ने गांजा बेचते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह नशा मुक्ति के लिए निजात अभियान चला रहे है। इस कड़ी में हाईटेक ड्रग्स और नशीली दवाओं के साथ मादक पदार्थ की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने लगातार कार्यवाही की जा रही है। एसपी के मंशानुरूप आज उरगा थानेदार सनत सोनवानी को खबरीलाल से खबर मिला की भैसमा के समीप चितापाली में जेठूराम यादव अवैध रूप से गांजा रखकर बेच रहा है। खबर मिलते ही उरगा टीआई सनत सोनवानी ने सायबर पुलिस के साथ जेठूराम उम्र 47 वर्ष चितापाली के घर दबिश दी। इस दौरान जेठू के कब्जे से 330 ग्राम गांजा जब्त हुआ। गांजा जब्त होने पर आरोपित जेठूराम के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया है।

 

इनका रहा योगदान

उरगा थाना प्रभारी सनत सोनवानी ,सहायक उप निरीक्षक संत राम सिन्हा, बलि राम निराला,अजय सिंह ,नरेंद्र लहरे , चक्रधर राठौर,राज कुमार पटेल, शिव चौहान, राहुल बघेल,गंगा राम डांडे एवं सुनील कुमार का सराहनीय योगदान रहा।