KORBA : घरेलू विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी को बेहरहमी से जलाकर मार डाला

0
13

The Duniyadari: कोरबा- कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी को बेहरहमी से जलाकर मार डाला। पति ने पहले पत्नी को कार में बैठाया और सुनसान इलाके में ले जाकर उसे आग के हवाले कर दिया।

इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस भयावह वारदात में महिला गंभीर रूप से झुलस गई थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मृतका के भाई ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि उसका जीजा उसकी बहन के चरित्र पर शक करता था। इसको लेकर घर में अक्सर विवाद होते थे और आरोपी अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था।

बताया जा रहा है कि वारदात गुरुवार तड़के अंजाम दी गई। आरोपी ने पहले पत्नी को घर से सुनसान जगह ले जाकर उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।