कोरबा। जिले के एक साहब के घर सेंट्रल एजेंसी ने रेड क्या मारा साहब लापता हो गए। चार दिन बाद जब सीएम के सभा स्थल पर दिखे और इसके कुछ देर बाद उनका स्थानांतरण आदेश जारी हो गया। स्थानांतरण आदेश के बाद आज रविवार को पंचवटी विश्राम गृह में विदाई पार्टी दी जा रही है।
बता दें कि 21 जुलाई को साहब के घर तड़के आईटी की टीम ने दबिश दी थी।टीम के छापेमारी की सूचना के साथ ही प्रशासनिक गलियारे में हड़कंप मच गया था। सेंट्रल एजेंसी के छापेमारी के बाद साहब चार दिन शहर से लापता रहे। सूत्र बताते है कि उन्हें ईडी ने सम्मन जारी कर उपस्थित होने का निर्देश जारी किया था। ईडी की कार्यवाही के बाद जानकारों में उनके स्थानांतरण को लेकर बहस छिड़ गई थी। आखिरकार उनका स्थानांतरण
आदेश उस समय हुआ जब सीएम मंच में सभा को संबोधन कर रहे थे। अक्कड़ में चलने वाले इस साहब के स्थानांतरण आदेश जारी होने के बाद लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गई। मन की खुशी की बात दिल में दबाकर आज साहब को विदाई पार्टी भी दिया जा रहा है।