Korba : चूके लखन.. जयसिंह ने मारी बाजी…

0
884

कोरबा। एनटीपीसी के भू-विस्थपितो के 154 दिन से चल रहे आंदोलन में शामिल होकर जयसिंह ने बाजी मार ली है। भू- विस्थपित भाजपा प्रत्याशी कोहड़िया के गांव के होने के बाद भी लखन चूक गए। जिसका राजनीतिक लाभ आगामी चुनाव में कांग्रेस को मिलता दिख रहा है।

बता दें  कि 154 दिनों से आंदोलन कर रहे एनटीपीसी के भू-विस्थपतों का आंदोलन आज समाप्त हो गया। आंदोलनकारी भाजापा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन के मोहल्ले के लोग थे, इसके बाद भी उनकी सुध नहीं ली गई। बताते हैं कि चारपारा कोहड़िया के लगभग 9 परिवार एनटीपीसी पावर प्लांट से प्रभावित हैं।

विस्थापितों का आरोप है कि एनटीपीसी प्रबंधन ने भूमि अधिग्रहण के वक्त कई वादे किए थे। प्रत्येक परिवार के व्यक्ति को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार, पुनर्वास और मुआवजा प्रदान करने की बातें हुईं थी। लेकिन यह मांगे आज तक लंबित हैं। जबकि 40 साल में कई पीढ़ियां गुजर चुकी हैं। न्याय की उम्मीद में भुवस्थापितो ने पिछले 154 दिन से आंदोलन पर बैठे थे। आज राजस्वमंत्री जयसिंह अग्रवाल ने धरना स्थल जाकर ग्रामीणों के समर्थन करते हुए उनके जायज मांगो को पूरा कराने का आश्वाशन दिया है।