कोरबा। दो दिन बाद यानी दो दिसंबर को ताइक्वांडो फेडरेशन की नेशनल बॉडी चेन्नई में जुट रही है। इस वार्षिक बैठक कार्यक्रम में नेशनल बॉडी के सचिव और छत्तीसगढ़ के महासचिव अनिल द्विवेदी भी शिरकत करेंगे। इस दौरान वे अगले साल आयोजित होने जा रही चैंपियनशिप-2024 समेत अनेक अहम विषयों पर हो रही चर्चा में अपनी बात रखेंगे।
ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की वार्षिक आम सभा की बैठक शनिवार 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे से वेल्स यूनिवर्सिटी कैंपस, पल्लावरम, चेन्नई में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में समस्त सम्बद्ध राज्य ताइक्वांडो संघ और केन्द्रीय संगठन में शामिल अध्यक्ष-सचिव हिस्सा लेंगे। इनमें
आगामी वर्ष 2024 में होने वाली फेडरेशन की नेशनल चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा शासन की गाइड लाइन अनुसार अनेक समितियों का भी गठन किया जाना है, इन बिंदुओं समेत अन्य विषयों को लेकर इस वार्षिक सामान्य सभा में चर्चा-परिचर्चा के साथ मंत्रणा और सुझाव प्रस्तुत किए जाएंगे।
ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के ज्वाइंट सेक्रेटरी और छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी भी कोरबा और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए चेन्नई की इस बैठक में शामिल होंगे। इस दौरान वे क्षेत्र में खेल गतिविधियों और आवश्यकताओं को लेकर भी अपनी बात रखेंगे। इस बैठक में 14 नवंबर 2022 से 31 मार्च 2023 की अवधि के लिए फेडरेशन की गतिविधियों की रिपोर्ट, वर्ष 2023-24 के लिए लेखापरीक्षकों की नियुक्ति, आयोगों की नियुक्ति जैसे मुद्दों पर भी चर्चा और विचार-विमर्श किया जाएगा।
चैंपियनशिप में उम्र संबंधी धोखाधड़ी रोकने के उपाय
कलर बेल्ट आईडी कार्ड, ब्लैक बेल्ट आईडी कार्ड और नेशनल रेफरी आईडी कार्ड जारी करने, चैंपियनशिप में उम्र संबंधी धोखाधड़ी रोकने के उपायों, चैंपियनशिप में डोपिंग रोधी उपायों, ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के लिए एप विकसित करने के संबंध में प्रस्ताव आदि पर भी चर्चा की जाएगी।