Korba; चोरों की पुलिस को सीधी चुनौती..कोतवाली कैम्पस के बाहर मोबाइल दुकान से 50 हजार का समान पार…

0
307

कोरबा। चोरों ने पुलिस को सीधी चुनौती देते हुए कोतवाली कैम्प्स के बाहर संचालित मोबाइल दुकान से 50 हजार का सामान पार कर दिया है।चोरी की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

 

बता दें कि चोरो के हौसले इतने बुलंद है कि कोतवाली कैम्प्स से लगे सुमित के द्वारा शंकर मोबाइल दुकान का संचालन किया जा रहा है। दुकान गुमटीनुमा होने के कारण अधिकांश दुकान बिना सेफ्टी के संचालित है। इसका फायदा उठाते हुए बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया और सीट को उखाड़कर दुकान के भीतर रखे सामानों को पार कर दिया। आज सुबह करीब 6:15 बजे सुलभ कांप्लेक्स के कर्मचारी ने चोरी होने की जानकारी सुमित को फोन पर दी। उसके बाद सुमित ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।