The Duniyadari: कोरबा के सीएसईबी चौकी क्षेत्र में एक किराना दुकान से चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान से 2 लाख रुपए के सिगरेट और गुटखा समेत 48 हजार रुपए नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना सीएसईबी चौकी के 15 ब्लॉक क्षेत्र की है।
दुकान के मालिक अजय सिंह ने बताया कि वे सिगरेट और गुटखा के थोक व्यापारी हैं। रात को दुकान बंद कर परिवार के साथ सो गए थे।
अजय सिंह जब सुबह उठे तो घर का दरवाजा बाहर से बंद था। पड़ोसियों को आवाज देकर दरवाजे को खुलवाया गया। इसके बाद जब अजय ने दुकान का शटर उठाया तब उन्हें पता चला कि रात में उनकी दुकान में चोरी हो गई है।48 हजार रुपए नकदी के साथ दुकान के एक रैक में रखे सिगरेट और गुटखा के पैकेट गायब थे। उन्होंने बताया कि चोरों ने दो लाख रुपए से अधिक के सामान पर हाथ साफ कर दिया है।
सीसीटीवी कैमरा 15 दिन से खराब था
अजय ने तुरंत सीएसईबी चौकी की पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच किया। जांच में सामने आया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे 15 दिन से खराब थे। चोरों ने इसी का फायदा उठाया।