कोरबा।छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना राजीव युवा मितान क्लब अब युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। गांव-गांव में देशी खेल कूद के आयोजनों ने फिर से छत्तीसगढ़ को देश के मानक पटल पर लाकर खड़ा कर दिया है। छत्तीसगढ़ी ओलम्पिक खेल के आयोजन से छत्तीसगढ़ की विलुप्त होती लोक खेल संस्कृति फिर से जीवित हो गई है। आज गांव की युवा पीढ़ी, माताओं, बहनों को फिर से अपनी भूली बिसरी संस्कृति को सहेजने का अवसर मिला है।
उक्त बातें पाली में आयोजित छत्तीसगढ़ीहा ओलंपिक के समापन समारोह में पाली तानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा ने कही। उन्होंने कहा कि माटी पुत्र मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के संस्कृति और परंपरा को सहेजने का काम किया है। उनके माटी प्रेम की वजह से आज छत्तीसगढ़ का नाम देश और विदेश में रौशन हो रहा है।
विधायक ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े लोगो को ग्रामीणों के अनुसार उचित मंच प्रदान करने के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और सरकार प्रतिबद्ध है।छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कार्यक्रम के समापन के अवसर पर पालीतानाखार क्षेत्र के विधायक मोहित राम केरकेट्टा जी, गौ सेवा आयोग के सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा , श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य नवीन सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सभापति गणराज सिंह कंवर , जनपद के उपाध्यक्ष नवीन सिंह ठाकुर , नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा , जिला कांग्रेस कमेटी सचिव एवं एल्डरमैन सुरेश गुप्ता, जिला सचिव सत्यनारायण श्रीवास राजीव युवा मितान के विधानसभा समन्वयक अमित भदौरिया , विधायक के निजी सचिव अनिल गुप्ता , जनपद के सभापति श्यामा पांडे , पूर्व जनपद सदस्य कयूम वेग जी,जनपद सदस्य दिलीप कंवर , जसवंत लकड़ा , अंशुमन पांडे, आगरदास,जनपद सदस्य ललिता, एसडीएम साहब, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली एवं नगर पंचायत के सीईओ सहित सैकड़ों खिलाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।