Korba : छात्रावास-आश्रमों के सुव्यवस्थित संचालन के नियमों और अपने दायित्वों की सीख ले रहे अधीक्षक..दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

0
393

कोरबा। जिले में संचालित छात्रावास-आश्रमों के संचालन में उत्कृष्टता के उद्देश्य से अधीक्षक व अधीक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आदिम जाति व अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के तत्वाधान में संचालित दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला गुरुवार को शुरू हुई।

छुरी एकलव्य आवासीय विद्यालय के आडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक आयुक्त श्रीकांत कशेर ने किया। इस अवसर पर सहायक संचालक देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे। ठाकुर प्यारेलाल सिंह पंचायत प्रशिक्षण संस्थान निमोरा से तीन दिवस का मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण प्राप्त कर कोरबा जिले के दो अधीक्षक हरीश कुमार राठौर प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास करतला व नीता गुरूदीवान अधीक्षिका प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास गोढ़ी द्वारा विभागीय जानकारों के सहयोग से जिले के समस्त छात्रावास व आश्रम के अधीक्षक व अधीक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा। गुरुवार को मुख्य विषय छात्रावास आश्रमों का प्रबंधन, कन्या छात्रावास-आश्रमों के संदर्भ में प्रबंधन व निगरानी समिति का गठन, छात्रावास संचालन नियम, छात्रावास अधीक्षकों के दायित्व व अधिनस्थ कर्मचारियों की व्यवस्थित भूमिका जैसे महत्वपूर्ण बातों पर आवश्यक ज्ञान का आदान-प्रदान किया जा रहा। इसके अलावा स्वच्छ छात्रावास परिसर तथा सूचना के अधिकार अधिनियम पर भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दूसरे दिन 23 जून को कार्यशाला का अंतिम दिन होगा। इस कार्यशाला को सुचारू संचालन में कटघोरा नोडल अधीक्षक रितेश मेहरा व एकलव्य आवासीय विद्यालय के अधीक्षक ललित दलाल विशेष भूमिका निभा रहे हैं।