Friday, April 26, 2024
HomeकोरबाKorba : जमीन दलालो का बड़ा कारनामा.. फर्जी रजिस्ट्री पर तहसीलदार ने...

Korba : जमीन दलालो का बड़ा कारनामा.. फर्जी रजिस्ट्री पर तहसीलदार ने एफआईआर दर्ज करने का दिया निर्देश…

कोरबा। जमीन दलालो ने एक बार फिर बड़ा कारनामा करते हुए फर्जी चौहद्दी बनाकर बीच शहर में रजिस्ट्री कर दी है। शिकायत के बाद कोरबा तहसीलदार ने जमीन विक्रेता  पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।

 

बता दें कि भूमाफियाओं का गढ़ बने उर्जाधानी में राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से एक से बढ़कर एक कारनामें हो रहे हैं। ताजा मामला फर्जी चौहद्दी बनाकर रजिस्ट्री करने का है। तहसील कार्यालय से मिली जानकारी की माने तो मुड़ापार और डीडीएम रोड के तीन प्लॉटों की बिना पटवारी के चौहद्दी बनाकर रजिस्ट्री कराई गई है। फर्जीवाड़े की जानकारी मिलने के बाद कोरबा तहसीलदार मुकेश देवांगन ने गलत तरीके से दस्तावेज बनाकर रजिस्ट्री कराने वाले भूमाफियाओं पर अपराध दर्ज करने का निर्देश दिया है।

 

पहले भी पटवारी का सील चोरी कर हो बन चुका है दस्तावेज

उर्जानगरी के ऊर्जावान जमीन दलालो ने बड़े बड़े कारनामे करते हुए गलत दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री करा दी है। पूर्व में पटवारी की सील चोरी कर भूमाफियाओं ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने की थ्योरी लिखकर बेशकीमती जमीन की रजिस्ट्री करा दी थी। हालांकि षड्यंत्र पूर्वक पटवारी का सील लगाकर, कूटरचित हस्ताक्षर कर करोड़ो की जमीन की बिक्री के मामले में अब तक  कोई ठोस कार्रवाई नही हुई है। भूमाफियाओं पर कार्रवाई के अभाव में जमीन खरीद फरोख्त में लगे जमीन दलालो के हौसले चरम पर है।

 

ये भी मामला है जांच के दायरे में

डीडीएम रोड में खसरा नम्बर – 670/4 की आदिवासी भूमि को सामान्य बनाकर ऊंची कीमत पर बिक्री किया गया है। इसी तरह खसरा नम्बर – 669 की जमीन को बिना रजिस्ट्री के नामान्तरण करा लिया गया है । यही नही शारदा विहार के समीप खसरा नम्बर – 348 की सीएसईबी की जमीन को निजी बनाकर बेचा गया है। सूत्र बताते है कि खसरा नम्बर – 302/2/घ के जमीन को टुकड़ा में बांटकर 6 फर्जी रजिस्ट्री की गई है। व्यापक स्तर पर हुए जमीन फर्जीवाड़ा में बस्ती के एक जमीन दलाल का नाम सुर्खियों  में है।

 

फर्जी चौहद्दी बनाने वालो पर होगी एफआईआर-  तहसीलदार

 

 

मुड़ापार और डीडीएम रोड़ के प्लाट की फर्जी चौहद्दी बनाकर रजिस्ट्री कराई गई है। मामले की जानकारी के मिलने की बाद गलत तरीके से दस्तवेज तैयार करने वाले भूमाफियाओं पर अपराध दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

 

मुकेश देवांगन, तहसीलदार कोरबा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments