Korba : जिला टी टी चयन स्पर्धा 26 को..चयनित खिलाड़ी राज्य स्पर्धा में रायपुर में लेंगे भाग…

0
166

कोरबा ,जिला टेबल टेनिस संघ कोरबा के द्वारा जिला स्तरीय चयन प्रेतियोगिता का आयोजन दिनांक 26 सितंबर को 10 बजे आदर्श सुमदिक मनोरंजन क्लब कुसमुंडा में रखा गया है ,

जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव रजनीश द्विवेदी ने बताया कि चयन प्रतियोगिता सभी वर्गो में होगी 11 वर्ष ,13 वर्ष 15 वर्ष 17 वर्ष 19 यूथ एवम् सिनियर वर्ग बालक बालिका एवम् महिला , पुरुष की होगी जिसमें एकल वर्ग और टीम का चयन होगा चयनित खिलाड़ी छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के द्वारा आयोजित 21वी स्टेग छत्तीसगढ़ राज्य अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता दिनाक 5 से 8 अक्टूबर तक 2023 रायपुर के सप्रे शाला टेबल टेनिस हॉल बूढ़ापारा में अयोजित की जा रही है उक्त प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिन खिलाडियों को जिला चयन प्रतियोगिता में शामिल होना वो खिलाड़ी जिला कोच सुरेश जायसवाल से संपर्क कर अपना पंजीयन करा प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।