कोरबा। कैप्टन कूल के सख्ती के बाद जिले में अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। इस कड़ी में आज उरगा पुलिस ने जुआ फड़ पर छापामार कार्रवाई की है। छापा के दौरान 4 जुआरी को पकड़ने में पुलिस कामयाब रहे और 6060 रुपये नगद जब्त किया हैं।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा लगातार जुआ, सट्टा, कबाड़, कोयला, डीजल, मादक पदार्थ एवं अन्य के अवैध कारोबार एवं गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने एवं संलिप्त गुंडा, बदमाशों, आरोपियों, अपराधियों, तश्करों, संगठित और असंगठित गिरोहों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर उन्हें जेल के सलाखों के पीछे भेजने हेतु सभी थाना, चौकी, पुलिस सहायता केंद्र को सख्त निर्देश दिया गया है। इस निर्देश के पालन में थाना, उरगा प्रभारी के द्वारा मुखबिर तंत्र एवं बीट प्रणाली को अत्यंत दुरुस्त करते हुए अवैध गतिविधियों एवं कारोबार में संलिप्त अपराधियों, आरोपियों, उपद्रवियों, असामाजिक तत्व, गुंडा बदमाशों पर सूक्षम निगरानी रख रहे हैं मुखवीरों से प्राप्त सूचनाओं का तस्दीक करते हुए, कार्यवाही किया गया है।इसी कड़ी में आज दिनांक 30.01.2022 को ग्राम देवरमाल, थाना उरगा के खेत के पेड़ में जरिए मुखबिर जुआ खेलने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल सर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा सर नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में हमराह स्टाप के जुवा रेड कार्यवाही किया गया **
*पथरीले, पेड़ पौधे, झाड़ियों एवं दुर्गम क्षेत्र व स्थान होने के कारण पुलिस को फड़ तक पहुँचने में काफी मस्कत करना पड़ा और मौक़े में जुवा खेल रहे जुवाड़ियान – 01.महेश्वर वैष्णव पिता निर्मल वैष्णव उम्र 45 वर्ष सा. कुदुरमाल थाना उरगा जिला कोरबा 02. विनोद टंडन पिता समारु उम्र 26 वर्ष सा. देवरमाल थाना उरगा जिला कोरबा 03. शिवदास महंत पिता उमेंद दास महंत उम्र 21 वर्ष सा. कुदुरमाल थाना उरगा जिला कोरबा , 04. दिलीप विश्वास पिता कालीपद विश्वास उम्र 52 वर्ष सा. कुदुरमाल थाना उरगा जिला कोरबा को घेरा बंदी कर पकड़ा गया आरोपियों से नगद 6060 रुपये एवं 52 पत्ती तास , एक टाट पट्टी जप्त किया गया आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 51/2022 धारा 13 जुवा एक्ट क़ायम कर गिरफ़्तार किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक , प्र.आ. अवधेश यादव, मेहमान कुर्रे , आ. आनंद पुरेना, प्रदीप राठोर , कौशल प्रसाद , सुधाकर कर्रे, का उल्लेखनिय सहयोग रहा।