Korba: जेडी की मनमानी, वरिष्ठों को दरकिनार कर कृपा पात्र जूनियर शिक्षकों को दे दिया प्रमोशन

0
1494

कोरबा। ज्वाइंट डायरेक्टर शिक्षा संभाग बिलासपुर ने मनमानी करते हुए जूनियर शिक्षकों को प्रमोशन दे दिया है। हाल ही में जारी छूटे हुए शिक्षकों की प्रमोशन लिस्ट में ऐसे शिक्षकों को पदोन्नति दे दी गई है, जो बहुत ही कनिष्ठ हैं। जेडी की इस स्पेशल लिस्ट में वे शिक्षक हैं, उनके कृपापात्र हैं, जबकि योग्यता और पात्रता रखने वाले वरिष्ठ शिक्षकों को दरकिनार कर हतोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है।

संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर को यह पत्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोथारी के सहायक शिक्षक (एलबी) भगवान प्रसाद राठौर ने लिखा है। शिक्षक श्री राठौर ने लिखा है कि कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर छत्तीसगढ़ का अभी प्रमोशन में संशोधन घोटाला का मामला शांत नहीं हुआ था, कि फिर से जेडी आॅफिस बिलासपुर का नया कारनामा सामने आया है। हाल ही में छूटे हुए शिक्षकों की प्रमोशन लिस्ट में ऐसे शिक्षकों को पदोन्नति दे दी गई है, जो बहुत ही कनिष्ठ हैं। ताजा मामला विज्ञान विषय के लिए जारी पदोन्नति सूची का है, जिसमें 4 लोगों को पदोन्नति दी गई है। इस सूची में क्रमांक-2 से लेकर 4 तक के नाम में शामिल सहायक शिक्षक कनिष्ठ हैं। इनसे ऊपर के विज्ञान विषय के बहुत से सहायक शिक्षक हैं, जो डीपीसी के पश्चात प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं। बावजूद इसके जेडी आॅफिस बिलासपुर की कृपा से लक्ष्मीकांत पोर्ते, जो संभाग वरिष्ठता क्रमांक 1258 पर हं,ै को पदोन्नति दी गई। जबकि विज्ञान विषय में 988 क्रमांक से आगे के दो दर्जन से अधिक सहायक शिक्षक पदोन्नति से वंचित हैं। दूसरी ओर श्याम लाल राठिया और सचिन कुमार जैन, लक्ष्मीकांत पोर्ते के बाद के हैं। स्पष्ट है कि सूची अनुसार स्वत: कनिष्ठ हुए, पर शिकायतों के बाद भी जेडी बिलासपुर की शह पर इनकी पदोन्नति मनमाने तरीके से कर दी गई है।

 

छुटे शिक्षक के काउंसिलिंग हेतु…T संवर्ग