Korba: झमाझम बारिश से दर्री डेंम का खुला गेट.. निचली बस्तियों में अलर्ट जारी…

0
410

कोरबा। दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से डेंम का जलस्तर बढ़ गया है। दर्री डेंम के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए आज डेंम का एक गेट से 11921 क्यूसेक पर सेंकेंड पानी छोड़ा जा रहा है।

बता दें कि जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। दर्री बराज में भी पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने आज दोपहर 12:00 बजे दर्री डेंम से एक गेट को 9 फीट खोलकर 11921 क्यूसेक पर सेंकेंड पानी छोड़ा जा रहा है। बराज का गेट खुलने की वजह से हसदेव नदी के निचले इलाके में पानी का जलस्तर और बढ़ गया है। सीतामढ़ी व उसके आसपास बस्ते में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।