Korba : टिकट को लेकर दिल्ली में अहम बैठक ,कटघोरा व तानाखार विधायक की धड़कनें हुई तेज

0
249

कोरबा: छतीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में दूसरी सूची को लेकर दिल्ली में मंथन आज होगा. इस बार कांग्रेस जिताऊ,टिकाऊ और कांग्रेस के सर्वे सूची में सर्वाधिक अंक पाने वाले को टिकट दे रही हैं. इसलिए कोई यह बात दावे के साथ नहीं कह सकता कि उसकी टिकट फाइनल हैं. कांग्रेस हाईकमान ने सर्वे में रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आने के कारण एक झटके में 7 विधायकों की टिकट काट दी.इस संकेत के बाद टिकट को लेकर विधानसभा कटघोरा और पाली तानाख़ार के विधायक पुरुषोत्तम कंवर और मोहित केरकेट्टा की धड़कने बढ़ी हुई.सर्वे रिपोर्ट अच्छी रही तो दिक्कत की कोई बात नहीं हैं.
दरअसल कांग्रेस हाईकमान अपनी सूची के साथ प्रदेश की सर्वे सूची का मिलान कर रहा हैं. केंद्रीय सर्वे सूची में सर्वाधिक अंक पाने वाले उम्मीदवार का फ़ीडबैक दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की अहम बैठक में शामिल होने वाले छतीसगढ़ के नेताओं से लिया जाएगा.उसके बाद हाईकमान का निर्णय सामने आएगा कि टिकट के लिये योग्य उम्मीदवार कौंन हैं
बता दे कि कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन 30 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है बाकी 60 सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है दिल्ली में आज कांग्रेस की अहम बैठक होनी है. जिसमें दूसरी सूची को लेकर चर्चा होगी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव वेणुगोपाल की अध्यक्षता में बनी कमेटी टिकट पर फैसला करेगी. ये बैठक कांग्रेस मुख्यालय में होनी है. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज, उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा शामिल होंगी. दिल्ली दरबार मे अब बाकी 60 प्रत्याशियों के लिए कांग्रेस में मंथन आज शुरू होगा.इस अहम बैठक में पहले मौजूदा विधायकों के परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा होगी और सर्वे सूची में उन्हें कितने अंक मिले यह देखा जाएगा.कयास लगाए जा रहे हैं कि नॉन परफॉर्मिंग विधायकों की टिकट इस लिस्ट में कट सकती है.
कोरबा जिले से कांग्रेस के तीन विधायक जयसिंह अग्रवाल(कोरबा विधानसभा),पुरुषोत्तम कंवर (कटघोरा विधानसभा) और मोहित केरकेट्टा (पाली तानाख़ार विधानसभा) हैं.विधायक व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पर भरोसा कांग्रेस ने उन्हें चौथी बार टिकट दी.बचे दो विधायक पुरुषोत्तम कंवर और मोहित केरकेट्टा के भाग्य का फैसला आज लिया जा सकता हैं.