KORBA: टोल नाका पर DM के परिजन को रोका,जेल भेजे गए

0
54

कोरबा- कटघोरा-बिलासपुर मार्ग पर रजकम्मा में संचालित टोल नाका के कर्मियों ने एक DM (डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट) के परिवार से अभद्रतापूर्वक व्यवहार किया।

यह बताने के बाद भी कि वाहन में DM का परिवार बैठा हुआ है, उसके बावजूद टोल नाका के जिम्मेदार कर्मचारियों ने अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया और बिना राशि भुगतान किए नहीं जाने देने की बात पर अड़ गए।

घटनाक्रम कल शुक्रवार रात करीब 9 बजे का था। इसकी जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और हुज्जत करने वाले टोल नाका के दो कर्मियों को पकड़ कर थाना ले जाया गया।

इनके विरुद्ध शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई करते हुए एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों जमानत के अभाव में जेल भेज दिए गए।