कोरबा। मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता ये तो आपने सुना ही होगा। इसे सच कर दिखाया है दीपका थानेदार अभिनव कांत ने। दरअसल पॉम मॉल में कल रात को सेल्फी ले रहे कपल पर कमेंट करते हुए दर्री निवासी एक युवक ने अश्लील हरकत करते हुए हंगामा मचाना शुरू कर दिया। हंगामा सुनकर पॉम मॉल में उपस्थित दीपका टीआई अभिनव कांत ने युवक को सबक सिखाया और युवती के आबरू लूटने बचा लिया। घटना स्थल पर उपस्थित लोगों का कहना था कि अभिनव के पहल से युवती की आबरू लूटने से बच गई।
बता दें कि पॉम मॉल के नीचे सेल्फी ले रहे कपल दर्री निवासी मोती लाल यादव कमेंट करते हुए अश्लील हरकरत करने लगा। युवती के साथ खड़े लड़के ने अश्लील इशारे का विरोध किया तो आरोपित ने मारपीट करते हुए हंगामा मचाना शुरू कर दिया। हंगामा सुनकर पॉम मॉल में मौजूद दीपका थानेदार अभिनव कांत ने मौके पर पहुंकर हंगामा मचा रहे युवक को धर दबोचा। पुलिस को देखते ही आरोपित युवक शांत हुआ।
बताया जा रहा है कपल को असहाय देखकर युवक की नियत बिगड़ गई थी और अश्लील इशारे करते हुए युवती के कपड़ों को फाड़ने लगा था। ये तो भला हो दीपका टीआई का जिनकी कल रात कोरबा के पॉम मॉल में किसी काम से आये थे। जिसकी वजह से वे भीड़ भाड़ वाले संवेदनशील क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात थे। यही वजह है पहली बार पुलिस की सही समय पर राइट टाइम एंट्री से एक असहाय युवती का जीवन बर्बाद होने से बचा लिया। घटना के बाद युवती की शिकायत पर दर्री निवासी मोती लाल यादव के खिलाफ 354,509,506,323,294 ,34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया है।
पॉम मॉल में सेल्फी ले रहे कपल पर कमेंट पास करने को लेकर विवाद हुआ है। कपल की शिकायत पर युवक मोती लाल यादव के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
प्रेम चंद साहू, सीएसईबी चौकी प्रभारी