Korba: दो वोट से अपनो से दिया चोट..उपाध्यक्ष की डूब गई बोट…

0
374

प्रतीकात्मक तस्वीर

 

कोरबा। दिलवाले फ़िल्म के अजय देवगन का वो डायलॉग “हमे तो अपनो ने लूटा गैरो में कहां दम था जंहा कश्ती थी डूबी वंहा पानी कम था” का डायलाग उपाध्यक्ष पुत्र पर सटीक बैठ रहा है। उनके मां कौशिल्या वैष्णव को उपाध्यक्ष के लिए हुए अविश्वाश मतदान में उनके अपनो दो वोट से चोट दे दिया है।अब उपाध्यक्ष की नैय्या यानी बोट डूब गई है।

 

बता दें जनपद पंचायत कोरबा के अविश्वाश प्रस्ताव के रोमांचक मुकाबले में उपाध्यक्ष दो वोट से पराजित हो गई है। कुल पड़े वोट में उपाध्यक्ष को महज 6 वोट मिले है जबकि उन्हें कुर्सी बचाने के लिए आठ वोट की दरकार थी।जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष की कुर्सी को लेकर चल रहे रस्सा कस्सी का द एंड हो गया है। उपाध्यक्ष श्रीमती कौशिल्या वैष्णव के अपनो ने दो वोट का चोट देते हुए विपक्षी खेमा को खुश कर दिया है।गुरुवार को हुए अविश्वास प्रस्ताव के मतदान में उपाध्यक्ष के पक्ष में मात्र 6 सदस्यों ने मतदान किया जबकि 18 सदस्यों ने विपक्ष में मतदान किया। इस तरह तमाम कवायदों के बाद भी जनपद उपाध्यक्ष अपनी कुर्सी बचा पाने में सफल नहीं हो पाई।