कोरबा । नगर निगम के निविदा में चल रहे मनमानी के खिलाफ कांट्रेक्टर संघ ने आपत्ति जताई है। संघ के अध्यक्ष ने निगम आयुक्त को पत्र लिखकर टेण्डर में बिना नियम के डल रहे कंडीशन को हटाने की मांग की है।
बता दें कि नगर निगम में इन दिनों अपने चहेते ठेकेदारों को उपकृत करने के लिए अपने तरीके से निविदा में कंडीशन लगा रहे है। जिससे की निविदा में अन्य ठेकेदार पार्टिसिपेट न कर सकें। विभागीय कार्यो में चल रहे मनमानी के खिलाफ़ निगम ठेकेदार संघ ने आपत्ति जताते हुए आयुक्त को पत्र लिखकर कंडीशन हटाने की मांग की है।
देखें क्या लिखा है शिकायत पत्र में..