Korba : नये माइनिंग इंस्पेक्टर के आते ही खनिज तस्करो पर ताबड़तोड़ कार्यवाई.. अवैध परिवहन करते 6 हाइवा समेत 7 वाहन जब्त, मचा हड़कंप…

0
404

 

कोरबा। शासन-प्रशासन की सख्ती के बाद भी माइनिंग माफिया का दुस्साहस कम होने का नाम नहीं ले रहा। दिन के उजाले में निगरानी बढ़ी तो रात के अंधेरे का फायदा उठाकर खनिज के अवैध परिवहन का गोरख कारोबार बदस्तूर जारी है। इसी कड़ी में माइनिंग की टीम ने गुरुवार को ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अवैध परिवहन करते सात वाहनों को पकड़ा है। इसमें रेत ले जाते एक ट्रैक्टर तो गिट्टी परिहन में लगे 6 हाइवा को जब्त किया है। पकड़े गए वाहनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

कलेक्टर संजीव कुमार के मार्गदर्शन पर गुरुवार को हुई यह कार्यवाही उरगा व हरदीबाजार पुलिस थाना क्षेत्र की है। जिला खनिज अधिकारी के निर्देश अनुसार अवैध खनिज परिवहन लगाम कसने लगातार कवायद की जा रही है। इसी कड़ी में गुरूवार को खनिज विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए कुल 7 वाहनों को पकड़ा है। इनमें रेत परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर व गिट्टी के 6 हाईवा को पकड़ा गया। पकड़े गए सभी वाहनों को खनिज अधिनियम के तहत जब्त किया गया है। इन वाहनों को क्रमश: ग्राम हरदीबाजार व जांजगीर, रलिया क्षेत्र से खनिज भरकर अवैध परिवहन करते पकड़ा गया है। इन 6 हाईवा को उरगा थाना व ट्रैक्टर को हरदीबाजार थाना के अभिरक्षा में रखा गया है। जिसमें एमएमडीआर 1957 के धारा-21 के तहत आगे की कार्यवाही की जाएगी। खनिज अधिकारी प्रमोद नायक ने बताया कि अवैध खनिज खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।