कोरबा। नगर निगम आयुक्त ने अपर आयुक्त को दो अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। जारी आदेश के मुताबिक अब खजांची कुम्भकार को सूचना के अधिकार और टेण्डर प्रक्रिया का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बता दें कि निगम के अपर आयुक्त को नई जिम्मेदारी देते हुए निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक अब अपर आयुक्त खजांची कुम्भकार को सूचना के अधिकार और ई टेंडरिंग के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। आयुक्त के इस आदेश की शहर में जमकर चर्चा हो रही है।