कोरबा। एसपी संतोष सिंह के निजात अभियान का असर दिखने लगा है। कप्तान के पदभार ग्रहण करने के बाद लगातार नशे के खिलाफ के कार्यवाही की जा रही हैं। इस कड़ी में आज उरगा पुलिस ने 30 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया हैं।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक अभीषेक वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन में अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया हैं। उरगा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े के मुताबिक मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम बेंगचुलभांठा का शंकर दयाल उरांव अपने मोटरसायकल में अवैध रूप से अधिक मात्रा में कच्ची महुआ शराब परिवहन करते सलिहाभांठा की ओर जा रहा है । उक्त सूचना पर थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक राजेश जांगड़े के द्वारा तत्काल प्र. आर 190 राकेश सिं एवं आरक्षक 107 सुरज यादव, आर 89 आनंद पुरैना, आर 432 हरमेश खूंटे एवं आर 914 रूप साहू की टीम को मौके पर रवाना किया। जो गवाह के साथ घेराबंदी कर रेड कार्यवाही जो ग्राम सलिहाभांठा स्वागत गेट के पास आरोपी शंकर दयाल उरांव के पेश करने पर 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत लगभग 3000 रू. एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल कमानी CG 12 BA 8762 किमती लगभग 40000रू मिला जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर आरोपी को मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार किया गया मामले में आरोपी के विरूद्ध धारे 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक राजेश जांगडे के नेतृत्व में प्र.आर 190 राकेश सिंह एवं आरक्षक 107 सुरज यादव, आर 89 आनंद पुरैना, आर 432 हरमेश खूंटे एवं आर 814 रूप साहू की सराहनीय भूमिका रही।