KORBA: नेशनल पॉवरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता…छत्तीसगढ़ की हैट्रिक ताजपोशी…

0
182

कोरबा।असम के गुवाहाटी में नैशनल पावर लिफ़्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन 20 सितम्बर से 24 सितम्बर तक किया गया । जिसमें छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने लगातार तीसरी बार चैम्पियनशिप पर क़ब्ज़ा जमाया । चैम्पियनशिप में पुरुष सब- जूनियर के 10, जूनियर के 16, सीनियर के 10, मास्टर-1 के 6 , मास्टर -2 के 4, मास्टर-3 के 2, महिला सब-जूनियर खिलाड़ी के 13 ,सीनियर के 4 मास्टर-3 के 4 और मास्टर-2 के 6 खिलाड़ियों ने भाग लिया । सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज़्यादा संख्या में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉंज़ मेडल प्राप्त किया । इस तरह टीम ने चैम्पियनशिप का ताज अपने नाम कर लिया ।
छत्तीसगढ़ पावरलिफ़्टिंग एसोसिएशन के महासचिव श्री उदल कुमार वाल्मीकि जी , कोरबा जिम एसोसिएशन एवं कोरबा पावरलिफ़्टिंग एसोसिएशन के सचिव श्री मधुर साहू, संयुक्त सचिव श्री दीपक सिदार , कोषाअध्यक्ष श्री दीपक अग्रवाल ने सफल कार्यक्रम आयोजन का सराहना किया । आयोजित कार्यक्रम में निर्णायकगन द्वारा सब-जूनियर केटेगिरी में इलियाज गोल्ड मेडल और स्ट्रोंग मेन से नवाज़े गए ।जूनियर केटेगिरी में अश्वनी कँवर 69 कि.ग्रा. वेट केटेगिरी में सिल्वर , सीनियर केटेगिरी में दिनेश कँवर 62 कि.ग्रा. वेट केटेगिरी में गोल्ड , सीनियर केटेगिरी में अमित कुमार गुप्ता ने 55 कि.ग्रा. वेट केटेगिरी में सिल्वर मेडल , मास्टर-2 सुरेश कुमार अनंत ने गोल्ड , मास्टर -1 रामबहादुर सोनी ने सिल्वर , सीनियर दीपक पटेल ने गोल्ड प्राप्त करके कोरबा ज़िला का नाम रोशन किया।
सचिव मधुर साहू कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल उप सचिव दीपक सिदार ने टीम को बधायी एवं शुभकामनाएँ दी।