Korba: पट्टा वितरण में शिक्षकों की लगी ड्यूटी.. पांच जोन के लिए ये हैं प्रभारी…

0
917

0 निगम क्षेत्र के पांच जोन के लिए दल प्रभारी नियुक्त किए गए उपायुक्त और कोरबा तहसीलदार

कोरबा। शासन के निर्देश अनुसार आवासहीन परिवारों को पट्टा वितरण करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र के पांच जोन में पट्टा वितरण करने पांच दलों का गठन किया गया है। नगर निगम के उपायुक्त बीपी त्रिवेदी और कोरबा तहसीलदार मनीष देव साहू को दल प्रभारी बनाया गया है। इनके दिशा निर्देश में ड्यूटी पर लगाए गए प्राथमिक व मिडिल स्कूलों के शिक्षक पट्टा वितरण करने की प्रक्रिया पूर्ण करने सहयोग प्रदान करेंगे।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय, रायपुर से 18 अगस्त को जारी निर्देश के अनुसार छत्तीसगढ़ नगरीय क्षेत्रों में आवासहीन व्यक्तियों को पट्टाधृति अधिकार अधिनियम, 2023 के परिपालन में पट्टा वितरण का कार्य किया जाना है। कार्य निपटाने विभिन्न अधिकारी- कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। निगम क्षेत्र के 5 जोन कोरबा, कोसाबाड़ी, पंडित रविशंकर शुक्ल नगर, बालको और टीपीनगर के पंचों जोन के लिए पांच दलों का गठन किया गया है। इन दलों और जोन प्रभारी का दायित्व नगर निगम कोरबा के उपायुक्त बीपी त्रिवेदी, और कोरबा तहसीलदार मनीष देव को दिया गया है। इन दलों में प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए प्रत्येक दल में प्राथमिक और मिडिल स्कूलों के 5 से 8 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। प्राधिकृत अधिकारी एवं कार्यालय अनुविभागीय (राजस्व) कोरबा की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।