कोरबा।पोडी उपरोड़ा विकासखंड ग्राम पंचायत धवलपुर के पास केछवापारा में एक हाईटेंशन टावर के नीचे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी जब गांव के गए युवक को उपर चढ़े देखा। पत्नी से झगड़ा होने पर टावर पर चढ़े युवका को पुलिस विभाग की टीम और गांव के लोगों ने समझाईस देकर नीचे उतारा। तब कहीं जाकर स्वजनों ने राहत की सांस ली।
https://twitter.com/santoshsinghips/status/1612870059210477569?s=48&t=2vtTA22IHcIzPfFi0agWPQ
घटना पसान थानांतर्गत ग्राम धवलपुर का है। यहां निवासरत बिपत कुमार पिता मंगल सिंह 30 का अपनी पत्नी के साथ घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया। आपसी विवाद के बाद बिपत घर से बाहर निकल गया। पत्नी ने सोंचा कि गुस्सा शांत होने के बाद वापस लौट जाएंगे। घंटे भर बाद सूचना मिली कि विपत आत्महत्या करने क लिए हाईटेंशन टावर में चढ़ गया है। टावर के नीचे गांव वालों की भीड़ इकठ्ठी हो गई। गांव के सरपंच व माता-पिता भी वहां पहुंच गए। समझााईस देने पर भी वह नहीं उतर रहा था। इस दौरान पसान पुलिस टीम भी पहुंचे गई थी। टीम ने विपत को समझाते हुए कहा कि वह नीचे उतर आए। उसे कोई कुछ नहीं कहेगा। तब कहीं जाकर वह नीचे उतरा। इस तरह ग्रामीण व परिजनों ने राहत की सांस ली।